इसी के साथ देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस की चपेट में आठ हजार से ज्यादा लोग आए हैं। साथ ही दूसरी बार एक ही दिन में सबसे ज्यादा 230 लोगों की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में 8,392 संक्रमित मरीज देश भर में मिले हैं, जबकि 230 मरीजों की मौत हुई है।
वहीं, 4835 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। मई के महीने में ही 86 फीसदी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसी के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,90,535 हो चुकी है जिनमें से 91,819 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 5,394 ने जान गंवा दी है। फिलहाल देश में 93322 सक्रिय केस हैं जोकि विभिन्न राज्यों में इलाज करा रहे हैं।
कोरोना जांच में आई कमी
करीब पांच दिन बाद कोरोना जांच में कमी भी दर्ज की गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में बीते रविवार तक 38.37 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है जिनमें से 1 लाख 180 सैंपल की जांच बीते एक दिन में हुई है। इससे पहले शनिवार को 1.25 लाख सैंपल की जांच हुई थी। इस हिसाब से देश में करीब 20 फीसदी सैंपल की जांच में कमी दर्ज की गई है।
यहां मिले हैं सबसे ज्यादा मरीज
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को देश के सात राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इनमें से कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पिछले तीन सप्ताह में एक या दो केस मिल रहे थे लेकिन अब वहां पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या देखने को मिल रही है। दिल्ली 1295, तमिलनाडु 1149, पश्चिम बंगाल 371, कर्नाटक 299, तेलंगाना 199, ओडिशा 129 और पुड्डुचेरी में 190 मरीज मिले हैं।
Discussion about this post