Alt Balaji Web Series XXX 2 controversy: फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) वेब सीरीज XXX को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब इस पूरे विवाद पर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) एकता कपूर के समर्थन में उतर आई हैं और फिक्शन शो की गलती के लिए महिला और उसके परिवार को मिल रही रेप की धमकी पर आपत्ति जताई है।
हिना खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक महिला के रूप में, अन्य महिलाओं के लिए ट्रोलिंग और धमकियों के खिलाफ हथियार न डालने के लिए मैं आपके साथ खड़ी हूं। हमारी स्थिति हमें बहुत अधिक जोखिम के साथ ही अप्रत्याशित दमनकारी टिप्पणियों के लिए संवेदनशील बनाती है। लेकिन हमें इसके खिलाफ खड़े होना चाहिए और एक दूसरे का समर्थन करना चाहिए।’
As a woman, I stand with you, for other women, for not submitting to bullying and threats. Our position gives us a lot of exposure and makes us vulnerable for unexpected oppressive remarks. But we have to stand up and support each other period! #StandUpWoman https://t.co/5UJ1k1v9by
— Hina Khan (@eyehinakhan) June 10, 2020
हिना के इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘हिना मैम मैं आपका सम्मान करती हूं। लेकिन उसने (एकता कपूर) अपनी वेब सीरीज में भारतीय सेना का अपमान किया है जो कि किसी भी रूप से स्वीकार्य नहीं है।’ हिना ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘हम में से किसी को भी यह स्वीकार्य नहीं होना चाहिए, लेकिन उस अनजाने में की गई गलती को सुधार लिया गया था। क्या आप उनके और उनके परिवार के खिलाफ बलात्कार की धमकियों को सही ठहराएंगे? एक काल्पनिक शो की गलती के लिए एक महिला और उसके परिवार को परेशान करना क्या ठीक है? आप खुद एक महिला हैं, आप मुझे बताएं?’
Should not be acceptable to any of us, but that unintentional mistake was rectified.Wasn’t it?
Would you justify though the threats of rape against her and her family?A mistake on a fictional show should Harass a real woman and her family? You are a woman yourself, you tell me? https://t.co/B5L6EwS7wT— Hina Khan (@eyehinakhan) June 10, 2020
बता दें कि एकता कपूर की वेब सीरीज के खिलाफ बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने मोर्चा खोला था। उन्होंने वेब सीरीज XXX 2 के एक हिस्से के सीन पर आपत्ति जताते हुए केस दर्ज कराया था। जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान एकता ने कहा, ‘मैं इंडियन आर्मी की बेहद इज्जत करती हूं। अगर आर्मी के किसी भी संगठन से माफी मांगने की मांग आती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।’
हिंदुस्तानी भाऊ का नाम लिए बिना एकता ने कहा, ‘ये आदमी समझता है कि यह कोई बहुत बड़ा क्रांतिकारी है। उसने सोचा कि वो मुझे और मेरी मां को गालिया देगा तो हम डर जाएंगे। हमें रेप की धमकी मिल रही है। अब यह सेक्स या आर्मी से जुड़ा मसला नहीं है क्योंकि आप एक लड़की का रेप करने के बारे में बात कर रहे हो। मतलब सेक्स तो बहुत बुरा है लेकिन रेप करने में कोई बुराई नहीं है? आज मैं जहां हूं वहां कल कोई दूसरी महिला हो सकती है।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। में रुचि है तो
सबसे ज्यादा पढ़ी गई
Discussion about this post